उमेश तिवारी, हावड़ा : दुनिया के साथ-साथ अपने देश को भी कोरोना वायरस से फैली महामारी ने हिला कर रख दिया है। इस समय देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य में आपातकाल की स्थिति है, ऐसी चुनौती देश के सामने शायद ही कभी आई होगी। जब इस तरह की चुनौती आती है तो उससे मुकाबला करने के लिए अलग-अलग स्तर पर नये-नये मापदंड भी तय करना पड़ते हैं।
एक तरफ इस महामारी से निपटने की जिम्मेदारी डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बखूबी संभाल रखी है तो दूसरी ओर आपदा की इस घड़ी में देश की शान्ति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पुलिस कोरोना से बचाव के रास्ते भी बताती नजर आती है।
इसी कड़ी में आज कोरोना के आतंक के बीच हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया गया। कोना ट्रैफिक गार्ड के तत्वावधान में सांतरागाछी बस स्टैंड में स्थानीय लोगों और बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया। इस मौके पर खास तौर पर उपस्थित थे।
हावड़ा सिटी पुलिस के डीसी ट्रैफिक अर्नब दास। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण करने का काम हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इसी मार्च-अप्रैल में कोरोना ने आतंक बरपाया था। इस बात की जानकारी हर लोगों को है।
इसके बावजूद लोगों में कोरोना के प्रति कोई जागरूकता नहीं है। कोरोना के खतरे के प्रति कोई जागरूकता दिखाई नहीं पड़ रही है। उन्होंने आने जाने वाले हर व्यक्ति से मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने का निवेदन किया। इस मौके पर कोना ट्रैफिक गार्ड के कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।