कोलकाता : राष्ट्रीय कवि संगम, नार्थ कोलकाता इकाई द्वारा आदर्श माध्यमिक विद्यालय (श्याम बाजार) के सभागार में डॉ० गिरिधर राय के मार्गदर्शन में और विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० अनिरुद्ध प्रसाद राय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन प्रान्तीय महामंत्री राम पुकार सिंह “पुकार” ‘गाजीपुरी’ ने किया। इस संगोष्ठी में शिव शंकर सिंह “सुमित”, “पुकार” गाजीपुरी, राजेश कुमार पांडेय सीए, महबूब अकबर, हीरा लाल जायसवाल, निश्तार शहूदी, शम्भू लाल जालान “निराला”, जफर अहमद जफर, असलम लखनवी, रामाकांत सिन्हा “सुजीत”, कामायिनी संजय, इरशाद गौहर, शफिकुद्दिन शाया, इस्लाम अख्तर, कृष्ण कुमार दूबे, मौसमी प्रसाद, रासबिहारी गिरि, बसन्त, कामना साव, सीमा सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, राज कुमार राय, हीरा लाल चौहान और मुकेश चतुर्वेदी ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अपनी-अपनी स्वरचित रचना का पाठ ऐसे अन्दाज में किया कि सभी श्रोतागण राष्ट्रभक्ति में सराबोर होकर झूम उठे और सभागार पूरे समय तालियों के गड़गड़ाहट से गूँजता रहा।
इस समारोह में पौरमाता श्रीमती सुमन सिंह ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय पर्व एवं कवि सम्मेलन के माध्यम से ही देशवासियों और छात्रों में देशभक्ति, त्याग और बलिदान की भावना जगाई जा सकती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० ए पी राय ने झंडोत्तोलन किया।
एनसीसी नवल विंग के ऑफिसर ए के राय के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई।
इस मौके पर अनुगीत नन उर्फ दाबू दा, विनोद कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय, महेन्द्र प्रसाद सिंह, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, अशोक शर्मा, डी एन ओझा, अनिल कुमार राय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
काव्यगोष्ठी की शुरुआत कामायिनी संजय की मधुर सरस्वती वंदना से हुई। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ० अनिरुद्ध प्रसाद राय ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी कवियों, अतिथियों और श्रोताओं को अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया।