सुनील शुक्ला, हावड़ा : प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी हनुमानतल्ला, सकराइल में सार्वजनिक रामचरितमानस पाठ का आयोजन बडे ही धूम धाम से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर किया तथा महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्वाला प्रसाद, अशोक सिंह, अजित सिंह, कपिल मुनि पांडेय, राजकुमार पांडेय, बब्लू पाठक, दिनेश सोनार व अन्य कई गणमान्य लोग रहे, वही संस्था के प्रदीप दूबे ने कहा की सारी सृष्टि ही जिसकी इच्छा से चलायमान है उनको हम क्या निधि दे सकते हैं…कैसे बहुसंख्यक होकर भी हमने 500 साल इंतजार किया, प्राणों की आहुतियां दीं अपने आराध्य प्रभु श्री राम के लिए उनकी जन्मभूमि पाने व मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर अपार हर्ष होने पर व कोरोना का पूर्ण विनाश के लिए सार्वजनिक रामचरितमानस पाठ सकराइल में सभी के सहयोग से किया गया।