• आरपीएफ ने एक यात्री को हिरासत में लिया

कोलकाता : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सक्रियता और सतर्कता के चलते रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ ने गैर कानूनी रूप से ले जाए जा रहे 91 लाख से अधिक के सोने व चांदी के जेवरात को जब्त किया है। इस मामले में एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है। आरपीएफ ने जब्त जेवरात और आरोपित को जीएसटी विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को हावड़ा आरपीएफ नॉर्थ पोस्ट कमांडर एमडी भुटिया के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, कांस्टेबल बरूण मंडल, एमके शर्मा, महिला कांस्टेबल कुमारी वंदना एवं कांस्टेबल छोटू यादव की टीम ओल्ड काम्प्लेक्स में गेट संख्या 10/11 पर विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी बीच एक व्यक्ति ने 2 बैग के साथ गेट नंबर 11 से स्टेशन परिसर में प्रवेश किया। उस व्यक्ति की गतिविधि पर संदेह होने पर आरपीएफ ने उसे रोक कर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई तो आरपीएफ भी हैरत में पड़ गई। बैग के अंदर सोने व चांदी के जेवरात भरे हुए थे।

संतोषजनक जवाब एवं जेवरात के बाबत वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर उक्त शख्स को हिरासत में ले लिया गया। जांच में उसके पास से 3.100 किलोग्राम चांदी एवं 1.940 किलोग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए। जब्त जेवरात की कीमत 91 लाख 91 हजार बताई गई है। पूछताछ में उसने अपना नाम रजत गुप्ता (43) पुत्र सत्य प्रकाश गुप्ता निवासी हावड़ा जिला अंतर्गत लिलुआ थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित 249/एच पांचवीं मंजिल त्रिवेणी मेंसन बताया।

आरोपित ने खुलासा किया कि वह गैरकानूनी रूप से जेवरात को कोलकाता के बड़ा बाजार से लेकर आया था जिसे 02703 अप फलकनामा एक्सप्रेस से ओडिशा के भद्रक शहर में पहुंचाना था। सूचना पर जीएसटी विभाग के उपायुक्त शांतनु भौमिक के नेतृत्व में एक टीम भी हावड़ा स्टेशन पहुंच गई। आरपीएफ ने जब्त जेवरात और हिरासत में लिए गए शख्स को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीएसटी विभाग के सुपुर्द कर दिया।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here