देश में कोरोना के 625 नये मामलों की पुष्टि

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 625 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,62,141 तक पहुंच गयी है और राहत की बात यह है इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण से 1,119 मरीजों की सेहत में सुधार हुआ है, जिससे अब कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,17,611 हो गयी है और सक्रिय मामले 494 घटने से इनकी कुल संख्या 14021 रह गयी है। देश में कोरोना सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत है।

इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का संख्या 5,30,509 पर बरकरार है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत और स्वस्थ दर 98.78 प्रतिशत है।मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों में जहां हिमाचल प्रदेश और मेघालय में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी वहीं बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में इनके मामलों में कमी आयी है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 82 मामले घटने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 973 रह गयी है और अब तक 35,53,898 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 38,048 पर स्थिर है। केरल में कोरोना के 69 सक्रिय मामले घटने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 2,600 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,49,329 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,422 पर बरकरार है।

कर्नाटक में 59 सक्रिय मामलों में कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,872 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 40,27,555 तक पहुंच गयी है। मृतकों की संख्या 40,300 है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 35 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,525 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 79,83,575 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 1,48,394 है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना सक्रिय मामले 28 घटकर 419 रह गए हैं और अब तक 8,36,093 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 4,111 है। गुजरात में 32 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 421 रह गयी हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 12,65,605 है और मृतकों की संख्या 11,040 पर बरकरार है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 24 सक्रिय मामले घटकर 238 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,79,823 हो गयी है। मृतकों का संख्या 26,513 पर स्थिर है।

हिमाचल में तीन कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3,08,241 है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 4,211 पर स्थिर है। मिजोरम में एक कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर चार हो गई है। इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 95,140 है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 1624 पर स्थिर है। पश्चिम बंगाल में 27 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 383 रह गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,96,313 तक पहुंच गया है और मृतकों का आंकड़ा 21,530 पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 1 =