देश में कोरोना के 5,554 नए मामले दर्ज, 16 की मौत

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच शनिवार को 5,554 नये मामले सामने आए हैं, जिससे अब देश भर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,90,283 हो गई और इसी अवधि में 16 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 528139 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि सुबह सात बजे तक 214.77 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 786 घटने से इनकी संख्या 48850 रह गई। देश में स्वस्थ होने की दर 98.7 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.11 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.47 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 6,322 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,13,294 हो गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,76,855 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.90 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में नौ राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामले घटे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 10525 रह गई है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6686765 हो गई है।

इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 70900 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 21 मामले घटे हैं जिससे अब राज्य में कुल मामले घटकर 7061 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7954052 हो गयी है। राज्य में चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 148284 हो गयी है। असम में 30 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 2781 रह गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा 734106 हो गया है।

जबकि मृतकों की संख्या 8033 पर स्थिर है। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1542 हो गई है। राज्य में अब तक 1319000 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा 9184 पर ही स्थिर है। गुजरात में 13 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1377 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की संख्या 1259591 हो गयी है। इस महामारी से मृतकों की संख्या 11018 पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =