मालदा। अखिल भारत प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य शाखा की पहल पर पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षक संघ का 42वां मालदा जिला सम्मेलन सोमवार की दोपहर मेजर बानू हुसैन मंच के एक निजी लॉज में आयोजित किया गया। झंडोत्तोलन के बाद स्वागत गान के साथ सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात संस्था के सदस्यों ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का गुलदस्ता देकर व खदा पहनाकर स्वागत किया। गणमान्य लोगों ने अपने भाषण में श्रेष्ठ समाजसेवी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों के निर्वाह में सदैव सतर्क रहें।
आज इस सम्मेलन की अध्यक्षता अमर कुमार सिन्हा ने की। इस दिन उन्होंने इस सम्मेलन में अपनी मांगों को दो भागों में व्यक्त किया, शिक्षा की मांग और शिक्षकों की मांग। शिक्षा की मांग के रूप में उन्होंने 13 बिंदुओं की मांग की, जिसमें केंद्र सरकार की वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शिक्षक संगठन के साथ चर्चा के अधीन लाने की मांग शामिल है।
शिक्षक मामलों की मांग के अनुसार 7वें वेतन आयोग की तत्काल शुरूआत, एरियर सहित केंद्रीय दर पर डी.ए. का तत्काल भुगतान करने सहित 14 सूत्री मांग रखे गये। इस सम्मेलन में राम सहाय मुखर्जी, (प्रदेश कमेटी अध्यक्ष) दीनबंधु विद्याभूषण, (प्रदेश महासचिव), भुजंग भूषण सरकार (जिला अध्यक्ष), देबब्रत मुखर्जी (जिला महासचिव) सहित संस्था के शिक्षक एवं शिक्षिकागण उपस्थित थे।