झारखंड में मैनेजमेंट स्कूल के 40 छात्र संक्रमित, मचा हड़कंप

जमशेदपुर (Jamshedpur) : देश में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले अब भयावह हो गए हैं और दूसरी तरफ राज्यों के पास वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे ही झारखंड के एक मैनेजमेंट स्कूल में 40 छात्र (student) और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैंं।

झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के 40 छात्र (student) और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कॉलेज को सील कर दिया गया है।

राज्य के सीएमओ डॉक्टर (doctor) साहिर पाल ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि छात्रों को हॉस्टल ब्लॉक में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,373 नए मरीज मिले। वहीं रविवार को झारखंड में कोरोना (Corona virus) की वजह से 17 लोगों की मौत हुई और 667 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, झारखंड में कोरोना के कुल मामले 1.37 लाख के पार हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =