भारत में संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार, मृतकों का आंकड़ा 29000 के करीब

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर स्थित देश में बुधवार की शाम संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गयी तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 29000 के करीब पहुंच गया।
अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1201727 है तथा 28846 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 759168 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

देश में पिछले दो दिनों के भीतर कोरोना मामलों में एक लाख की वृद्धि दर्ज की गयी है। इससे पहले रविवार की रात कोरोना मामले 11 लाख के पार पहुंचे थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37724 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1192915 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 648 बढ़कर 28,732 हो गयी है।

इसी अवधि में 28,472 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 753050 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके थे। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 411133 सक्रिय मामले थे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर स्थित भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले गुरुवार की रात 10 लाख के पार पहुंच गये थे।

गुरुवार की रात संक्रमितों का आंकड़ा 1001863 था, जो शनिवार की रात को 1070417 पर पहुंच गया था और रविवार की रात इसने 11 लाख के आंकड़ें को भी पार कर लिया जो गंभीर चिंता का विषय है। कोरोना के मामलों में इस कदर की वृद्धि सामुदायिक प्रसार की आशंका की एकतरह से पुष्टि भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 10 =