तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : फुटबॉल प्रतियोगिता को तैयार खेल का मैदान शनिवार को भाषाई उदारता का साक्षी बना । जहां बांग्ला के साथ हिंदी यहां तक कि तेलुगू में भी अतिथियों का संबोधन सुनने को मिला। दरअसल खड़गपुर ग्रामीण के बेनाडिही में शनिवार से दो दिवसीय ढलाई फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित थी । इस प्रतियोगिता का आयोजन बेनाडिही सेवा सदन क्लब की ओर से किया गया था । प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक दीनेन राय तथा वरिष्ठ शिक्षक एस . सूर्य प्रकाश राव उपस्थित हुए । संबोधन के क्रम में राव से उनकी मातृभाषा तेलुगू में बोलने का अनुरोध किया गया । राव ने तेलुगू के साथ ही बांग्ला और हिंदी में बोल कर अपना वक्तव्य समाप्त किया ।
लोगों ने इसका आनंद लिया । अतिथियों ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के साथ ही समाज में उत्साहवर्धक माहौल तैयार करते है । लिहाजा ऐसे आयोजन जरूरी हैं । आयोजकों ने कहा कि बेनाडिही जैसे ग्रामीण इलाके में प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी बात है । दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता की सफल टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।