भारी बारिश से सबंग में जल भराव , विधायक ने लिया जायजा

खड़गपुर, संवाददाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के सबंग में भारी बारिश से जल भराव की समस्या नजर आने लगी है। स्थानीय विधायक गीता भुइयां ने जायजा लेते हुए मामले को प्रशासनिक अधिकारियों के संग्यान में लाया और उचित सहायता की मांग की। ग्राम पंचायत पदाधिकारी अबु कलाम बख्श के मुताबिक कुछ दिनों की बारिश से कपालेश्वरी नदी का जल स्तर बढ़ गया।

इसके चलते नारायण बाढ़ के नजदीक ५.३ मीटर जल वृद्धि महसूस का अंदेशा है ।केले बिहान नदी में भी पानी बढ़ा नजर आ रहा है।चंदागोबरा के पास नहर में बने बांध में दरार देखा गया . कपालेश्वरी नदी का पानी प्रखंड के देभोग , उचितपुर , बसंतपुर , तथा जकपुर आदि गांवों के निचले भागों में घुसने लगा है । पिछले कुछ दिनों मैं यहां १०६ एमएम बारिश हुई है। केलेघई नदी के ऊपर लांगाकाटा में लकड़ी के पुल के डूबने का अंदेशा है ।

इसके चलते  प्रखंड के कुछ इलाकों का संपर्क पड़ोसी जिले पूर्व मेदिनीपुर जिले के कुछ प्रखंडों से टूट सा गया है ।मामला संग्यान में आते ही विधायक गीता भुइसां ने इस बाबत राज्य सरकार के सिंचाई विभाग से संपर्क किया और जरुरी सहायता की अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *