काली दास पाण्डेय, मुंबई। टी-सीरीज़ फिल्म्स, बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन और हनीकॉम्ब पिक्चर्स प्रोडक्शन के बैनर तले भूषण कुमार, हरमन बवेजा, कृष्ण कुमार और विक्की बहरी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए। अमरप्रीत जी एस छाबड़ा द्वारा निर्देशित हनीमून एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जो एक नवविवाहित जोड़े की कहानी है, जिनकी हनीमून की योजना एक रोलर-कोस्टर राइड में बदल जाती है।

गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अभिनीत ‘हनीमून’ को मिली इस तरह की एक्सेप्शनल सक्सेस यह दर्शाती है  कि कैसे क्षेत्रीय सिनेमा को मुख्यधारा के सिनेमा की तरह ही सिनेदर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है। यह एक ऐसी  पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जिसने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और ऐसी बहुत रेयर रीजनल फिल्में हैं जो मील का पत्थर साबित हुई है।

बकौल भूषण कुमार आज के समय में एक फिल्म का 100 दिन पूरा करना आसान नहीं है। ‘हनीमून’ पंजाबी भाषा की एक ऐसी फिल्म है जिसे देश भर के दर्शकों ने पसंद किया है।इसकी भारी सफलता का एक कारण यह है कि इसमें कॉमेडी, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का सही मिश्रण है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − eighteen =