कोरोना के खिलाफ संघर्ष में जी इंटरटेनमेंट ने दिखाया सामाजिक सरोकार

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में सूचना और मनोरंजन संस्थान जी इंटरटेनमेंट ने सामाजिक सरोकार का परिचय दिया है . सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सचिव नारायण स्वरूप निगम के हाथों २० ऑक्सी हयूमिडीफायर सौंपा गया .

इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत गोयनका ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ राज्य सरकार जिस तत्परता से संघर्ष कर रही है , हम इस युद्ध में राज्य सरकार के साथ हैं . दान किए गए जटिल उपकरणों की सहायता से महामारी का मुकाबला कुछ आसान होगा और इससे राज्य का स्वास्थ्य ढांचा और मजबूत होगा .

विग्यपति के मुताबिक हाल में कंपनी ने राष्ट्रीय सरोकार के तहत २४० एंबुलेंस , ४६ हजार पीपीई किट ,तथा ९० ऑक्सीजन हयूमिडीफायर दान किया गया है . राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कदम की सराहना की और कहा कि निश्चित रूप से इससे मरीजों को सहूलियत होगी . परिस्थितियों का मुकाबला करने में ऐसी सहायता से सुविधा होगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + one =