श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’, सलुवा । गत रविवार भी जी बांग्ला सारेगामापा मे पश्चिम बंगाल के सलुआ की सोनिया गजमेर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से एक बार फिर ‘विनर ऑफ द डे’ का खिताब जीता। निर्णायकों की कसौटी पर खरी उतरने पर सोनिया ने एक अन्य प्रतियोगी अस्मिता कर के साथ संयुक्त रूप से ‘विनर आफ द एपिसोड’ का खिताब अपने नाम किया और ढेरों गिफ्ट हेम्पर सहित दस हजार रुपए का चेक भी प्राप्त किया।
सोनिया ने इस बार किशोर कुमार का गाया फिल्म कर्ज का बेहद लोकप्रिय गाना — ‘मेरी उमर के नौजवानो दिल न लगाना ओ दीवानो…. गाकर उपस्थित दर्शकों तथा निर्णायकों को झूमने-गाने और नाचने के लिए अपनी जगह से उठने पर मजबूर कर दिया।’
उल्लेखनीय है कि इस बार प्रतियोगिता में विशेष निर्णायक के रूप में हिंदी फिल्म के जाने-माने पार्श्व गायक अमित कुमार उपस्थित थे। सलुवावासियों की अब सोनिया से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। वो इस प्रतियोगिता में हर बार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। सबकी आशा एवं कामना है कि वे इसी तरह खूब मेहनत करें और जी बांग्ला सारेगामापा का खिताब जीत कर लौटे।