विक्रम विश्वविद्यालय के युवाओं ने दिखाई अपनी संगीत, कला और योग प्रतिभा राहगीरी आनन्दोत्सव में

स्वास्थ्य, खेल जागरुकता और साइबर सुरक्षा का सन्देश दिया मकर संक्रांति की सुबह विश्वविद्यालय के युवाओं ने

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के अनेक शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मकर संक्रांति 14 जनवरी, रविवार को मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कोठी रोड पर प्रारम्भ हुए राहगीरी आनन्दोत्सव में प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक सक्रिय सहभागिता की। कुलसचिव एवं कलेक्टर निवास के समक्ष बनाए गए विश्वविद्यालय के भव्य मंच पर विभिन्न विभागों की ओर से मनोहारी योग, गीत-संगीत, चित्रकला एवं सायबर वेलनेस सहित कई युवा जागरूकता गतिविधियाँ संयोजित की गईं। मंच के समक्ष माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अंगवस्त्र अर्पित कर उनका सम्मान प्रभारी कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने किया। माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा कलाकारों और योग अभ्यासकों को प्रोत्साहित किया।

प्राध्यापक डॉ. निश्छल यादव ने सायबर वेलनेस सेल की गतिविधियों से उपस्थित जनों को परिचित करवाया। विक्रम विश्वविद्यालय के योग केंद्र, दर्शन शास्त्र अध्ययनशाला के युवाओं ने विभिन्न योगासनों का संगीतमय प्रदर्शन किया। बिंदु पंवार के समन्वय में शुभम शर्मा, अदिति सिंह पंवार ने कई जटिल योगासन कर अपने शरीर के लचीलेपन और कौशल का परिचय दिया। उनके साथ अमृता उपाध्याय, रवि भारती, आरती चंदेल, दीपिका पांचाल, तृप्ति वाघमारे सहित अनेक योग प्रशिक्षुओं ने सामूहिक योग प्रदर्शन से स्वास्थ्य जागरूकता का सन्देश दिया। एमबीए के सुधांशु शर्मा एवं समूह द्वारा गीत संगीत की प्रभावी प्रस्तुति की गई। युवा गायक एल्विन, स्नेहा तिवारी, ललिता कुमारी आदि ने अपनी सांगीतिक प्रस्तुतियां दीं। अमरीश तिवारी और आराधना गुलिया ने क्रमशः श्रीराम और सीता के रूप को जीवंत किया, जिनके समक्ष उपस्थित जन भजनों पर झूम उठे। ललित कला अध्ययनशाला के युवा कलाकारों ने जीवंत स्केचिंग के साथ अपनी कला कृतियों का प्रदर्शन सैकड़ों की संख्या में आए प्रबुद्ध जनों और नागरिकों के समक्ष किया।

आयोजन में पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. राकेश ढंड, डॉ. जी.आर. गांगले, भोपाल, प्रो. दीनदयाल बेदिया, डॉ. सचिन राय, डॉ. संग्राम भूषण, डॉ. गणपत अहिरवार, डॉ. सलिल सिंह, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. बिंदु पंवार, डॉ. आलोक गोयल, डॉ. दीपा द्विवेदी, डॉ. छाया भट्ट, कर्मचारी संघ की ओर से दीपक दुबे (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संजय गोस्वामी (तृतीय श्रेणी अध्यक्ष), अमरनाथ सिंह (पूर्व अध्यक्ष), लक्ष्मीनारायण संगत (चतुर्थ श्रेणी अध्यक्ष), दीपक पूरी गोस्वामी, अभिषेक मिश्रा, शिशिर श्रीवास्तव आदि सहित बड़ी संख्या में सुधीजनों, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों, शोधकर्ता और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + sixteen =