ज्योतिष शास्त्र में संतान प्राप्ति के योग तथा सन्तान प्राप्ति के उपाय

मनोज कृष्ण शास्त्री, वाराणसी : ज्योतिष शास्त्र में पुत्र व पुत्री दोनों ही एक समान हैं। फिर भी गुरु ग्रह के कमजोर होने से कन्याये ज्यादा पैदा होती हैं तो ऐसे में पुत्र की कमी खलती है। संतानें ज्यादा हैं और एक भी पुत्र नहीं है तो घर की बगिया कुछ अधूरी है। इसके लिए गुरुवार के दिन पीले फल, चने और बेसन के लड्डू दान करना चाहिए।
साथ ही गोपाल सन्तान प्राप्ति मंत्र का अनुष्ठान होना चाहिए।

कैसे करे अनुष्ठान : भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की प्रतिमा अथवा चित्र स्थापित कर नियमित रूप से संकल्प पूर्वक प्रतिदिन एक या तीन माला का जाप करना चाहिए।
सवा लाख की संख्या में जाप करना या कराना शुभ व कल्याणकारक होता है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी या किसी भी शुभ मुहूर्त में जाप आरंभ होना चाहिए।
साथ ही संतान गोपाल स्तोत्र का यथा संभव पाठ कराना चाहिए।
मंत्र, स्तोत्र, जाप और जाप के बाद दशांश हवन, तर्पण, मार्जन, कर के ब्राह्मणों को दक्षिण देकर उनका आशीर्वाद ग्रहण करना चाहिए।

अपनी कुंडली की अधिक जानकारी के लिए हम से सम्पर्क करें
जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 6 =