राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अटलश्री काव्य सम्मान समारोह में साहित्यकारों, कवि-कवित्रीयों को किया जायेगा सम्मानित

उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के आगामी समारोह भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर आयोजित अटलश्री सम्मान समारोह के अवसर पर प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी (पूर्व राज्यपाल राजस्थान), डॉ. विकास दवे (निदेशक साहित्य अकादमी भोपाल), हरेराम वाजपेयी इन्दौर (वरिष्ठ मार्गदर्शक), डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन), डॉ. प्रकाश बरतुनिया भोपाल (कुलाधिपति डॉ. अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनउ), डॉ. अशोक कुमार भार्गव भोपाल (पूर्व संभागायुक्त एवं साहित्यकार),

डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक), डॉ. अनसूया अग्रवाल (राष्ट्रीय संयोजक छग), सुवर्णा जाधव मुम्बई (राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष), हेमलता शर्मा भोलीबेन मालवी कवयित्री इन्दौर, रामवल्लभ आचार्य (अध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ), जवाहर कर्नावट (निदेशक हिन्दी भवन भोपाल), विनया राजाराम (वरिष्ठ बाल साहित्यकार), गौरीशंकर गौरीश (वरिष्ठ साहित्यकार भोपाल), कांता राय भोपाल (वरिष्ठ लेखिका), एस. विनय कुमार मण्डिया (संपादक कर्नाटक हिन्दी पत्रिका),

डॉ. मनीषा शर्मा (विभागाध्यक्ष अमरकंटक) आदि अतिथि-वक्ताओं को राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के संचेतना महोत्सव में सारस्वत अभिनंदन स्वरूप सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किये जायेंगे। समारोह पं. रविशंकर शुक्ल, हिन्दी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित किया गया है।

यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह दि. 25 दिसम्बर को सायं 6 बजे प्रारम्भ होकर दिनांक 26 दिसम्बर को सायं 4 बजे समापन होगा। जिसमें 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा रात्रि में अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन होगा। द्वितीय दिवस 26 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्व में हिन्दी का बढ़ता प्रभाव उपलब्धियाँ एवं संभावनाएँ विषय पर अतिथि वक्ता संबोधित करेंगे।

दोपहर में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के पदाधिकारियों एवं साहित्यकारों को अटल श्री सम्मान अतिथियों एवं पदाधिकारियो द्वारा प्रदान किये जायेंगे। समारोह में राष्ट्रीय एवं प्रदेश से 25 से अधिक चयनीत कवि-कवयित्री को भी अटलश्री काव्य सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। समारोह समिति के डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. भरत शेणकर, डॉ. रजिया शेख, डॉ. मुक्ता कौशिक, पूर्णिमा कौशिक, भुवनेश्वरी जायसवाल, निशा झारिया, डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. रेखा भालेराव, पायल परदेशी, ज्योति जलज, राम शर्मा परिन्दा, अपर्णा जोशी, पुष्पा गरोठिया, श्रीमती ज्योति तिवारी, डॉ. शिवा लोहारिया, पुष्पा गरोठिया, कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. दीपा दीप, संगीता हडके, सीमा निगम, गरिमा गर्ग, अमृता अवस्थी, दिव्या मेहरा, डॉ. ज्योतिसिंह आदि ने समस्त सदस्यों एवं साहित्यकारो से उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 1 =