भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में हुआ आयोजन
कोलकाता । खड़गपुर के जाने माने साहित्यकार अभिनंदन प्रसाद गुप्ता को भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय काव्य महोत्सव के दौरान बेहतर कविता पाठ के लिए शाल व सम्मान पट्टिका देकर सम्मानित किया गया। कोलकाता के अजीत सेन भवन में आयोजित इस समारोह के दौरान अभिनंदन प्रसाद गुप्ता की गजल “झूठ की दुकानों के बाजार है बहुत। इसीलिए तो आईने लाचार हैं बहुत।” को श्रोताओं द्वारा काफी सराहा गया। आयोजक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ल ने मंचासीन देश-विदेश के प्रख्यात साहित्यकारों के बीच अभिनंदन प्रसाद गुप्ता को शाल व सम्मान पट्टिका देकर सम्मानित किया।
बताते चलें कि पठन पाठन और लेखन का शौक रखने वाले मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद निवासी अभिनंदन प्रसाद गुप्ता काफी समय से कविता, गजल, व्यंग्य इत्यादि साहित्यिक विधाओं के माध्यम से लोगों को सम-सामयिक मुद्दों पर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। विविधता को समेटे ह़ुई उनकी रचनाएं समय-समय पर कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं।