मॉड्यूलर किचन में दुनिया की अग्रणी जर्मन कंपनी हैकर का कोलकाता में शोरूम का शुभारंभ

कोलकाता : शनिवार को कोलकाता में जर्मन की हैकर ब्रांड के मॉड्यूलर किचन शोरूम का शुभारंभ बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रिया सेन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुआ। हैकर कंपनी का भारत में यह बारहवाँ शोरुम खुला। कंपनी जर्मन में इस क्षेत्र में सन् 1898 से काम कर रही है और अबतक विश्व के 67 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है। कंपनी का उत्पादन काफ़ी उच्च गुणवत्ता वाली और अत्याधुनिक 163 विभिन्न आकार, प्रकार और रंगों में उपलब्ध है तथा सभी तरह के जगह और बजट में फिट है।

मॉड्यूलर कैबिनेट का बेस मटेरियल काफी उच्च गुणवत्ता का और दीमक या अन्य कीटाणु रोधक है।कंपनी 900 मॉड्यूलर किचन प्रति दिन उत्पादन कर रही है। हैकर्स अपने उत्पादन पर पूरे 5 साल की वारंटी दे रही है तथा 24 घंटे के अंदर सर्विस गारंटी भी। इनका उत्पादन DIN ISO-9001 सर्टिफाइड है (जर्मन स्टैंडर्ड DIN भारतीय स्टैंडर्ड ISI के समान होता है)।हैकर द्वारा निर्मित मॉड्यूलर किचन में चिमनी, फ्रिज वगैरह ज्यादातर सीमेंस कंपनी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जर्मन का हैकर ब्रांड भारत मे ‘कनू किचन कल्चर’ द्वारा 2004 में लाया गया था जो कि भारत मे हैकर् का सोल डीलर है और उसने अब तक नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोयंबटूर, चेन्नई, लुधियाना, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर और कोलकाता में अपना शोरूम स्थापित किया है और बहुत जल्द रायपुर और लखनऊ में भी कंपनी का शोरूम खुलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =