संवेदना का स्पर्श, सहानुभूति का साथ

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आंच खड़गपुर में भी महसूस की गई , जब आंदोलन में शामिल होने जा रहे 350 से अधिक किसान ओड़िशा के भुवनेश्वर से शहर पहुंचे। शुक्रवार की रात किसानों का जत्था मुंबई रोड पहुंचा। शनिवार की सुबह स्थानीय राजनैतिक संगठन ” आमरा वामपंथी ” के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों को लाल गुलाब भेंट कर उनका अभिनंदन किया। किसानों को साथ लेकर जुलूस भी निकाला गया। इस अवसर पर उपस्थित आमरा वामपंथी नेताओं में कामरेड अनिल दास , मनोज धर व प्रदीप धर आदि शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन अवश्य सफल होगा। यह आंदोलन पृथ्वी के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा । हमें उम्मीद है आंदलनकारियों के आगे सरकार को झुकना ही होगा । आंदोलन कर रहे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देनी होगी और नया कृषि कानून रद होगा ।
आंदोलनकारियों के साथ खड़े होकर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस दौरान दिल्ली जा रहे किसानों को कुछ आर्थिक सहायता दी गई । एक बुजुर्ग को कंबल भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *