हुगली : नेहरू युवा केंद्र, हुगली की नमामि गंगे परियोजना के तहत सोमवार को गंगा गांव में विश्व स्वच्छ जल दिवस पालित किया गया। अब्दुलपुर गंगा गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में सोमरा -१ के पंचायत प्रधान सुशांत मंडल तथा सदस्य झूमा सरकार आदि उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य पानी के हर बूंद का संरक्षण बताया गया। वक्ताओं ने जल संरक्षण , इसकी शुद्धता तथा जलीय जीवन और पारिस्थितिकी नियंत्रण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामंत के नेतृत्व में अभियान के तहत पौधारोपण, शपथ पाठ, चित्रांकन प्रतियोगिता, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संरक्षण से संबंधित कहानी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें बड़ी संख्या में गंगादूतों ने हिस्सा लिया। साथ ही वर्षा जल संरक्षण और विभिन्न सहायक नदियों के संरक्षण के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई।