जयपुर। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना प्रदेश इकाई राजस्थान एवं हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान जयपुर का संयुक्त समारोह 14 अप्रेल डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। संगोष्ठी में विश्व मानवतावादी और राष्ट्र निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संदर्भ पर विद्वान वक्ता सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय समारोह डॉ. अम्बेडकर जयंती के मुख्य अतिथि डॉ. अखिल कुमार शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय जयपुर।
विशिष्ट अतिथि पदमचंद गांधी प्रखर लेखक जयपुर एवं सारस्वत अतिथि ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, प्रस्तावक डॉ. चेतना उपाध्याय, अध्यक्षता मोहनलाल वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मुख्य संयोजक अविनाश शर्मा जयपुर होंगे।
आयोजन समिति में प्रमुख डॉ. शिवा लोहारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला जयपूर, डॉ. रेनू सिरोया उदयपुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महेश सनाढ्य नाथद्वारा, राकेश छोकर दिल्ली एवं डॉ. फरजाना छीपा नाथद्वारा राष्ट्रीय सचिव, डॉ. दीप अग्रवाल अजमेर, रेनू शब्दमुखर प्रदेश महासचिव जयपूर तथा चायना मीणा प्रदेश सचिव अलवर आदि रहेंगे। समारोह हिन्दी भवन हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान मानसरोवर जयपुर में होगा।