नयी दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 खत्म हो गई, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत के लिए पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 11वां स्थान हासिल किया। पारुल ने अपने इस रिकॉर्ड के साथ 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया।3000 मीटर स्टीपलचेज ने भारत की पारुल 11वें नंबर पर रहीं। उन्होंने 9 मिनट 15.31 सेकेंड में दौड़ खत्म की।
वहीं 3000 मीटर स्टीपलचेज में ब्रुनेई की विन्फ्रेड मुटिले यावी ने 8 मिनट 54.29 सेकेंड के साथ दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा केन्या की बीट्राइस चेपकोच ने 8 मिनट 58.98 सेकेंड में रेस पूरी कर सिल्वर अपने नाम किया। वहीं केन्या की एक अन्य खिलाड़ी फेथ चोरोटिच ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं। चोरोचिट ने अपना बेस्ट स्कोर 9 मिनट 00.69 हासिल कर ब्रोंज अपने नाम किया।
पारुल की 3000 मीटर स्टीपलचेज की बात करें तो शुरुआत में 200 मीटर तक वे शानदार लय में दिखाई दीं और उन्होंने नंबर वन की पोज़ीशन बनाए रखी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी रफ्तार कम हो गई और अंत में उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा। बता दें के दौड़ में 2900 मीटर तक पारुल 13वें नंबर पर थीं, लेकिन बाकी के 100 मीटर में उन्होंने अपनी रफ्तार बढ़ाई और 11वें स्थान पर खत्म किया।