स्मृति ईरानी के स्वागत में उत्तर हावड़ा भाजपा युवा मोर्चा मंडल 2 के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

हावड़ा । उत्तर हावड़ा भाजपा युवा मोर्चा मंडल 2 के अध्यक्ष विक्की यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा मंडल के सक्रिय कार्यकताओं ने बाईक रैली के माध्यम से बेले पोल से डुमूरजोला स्टेडियम तक केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस कार्यक्रम में मंडल 2 के मदर अध्यक्ष संजीव शुक्ला, महामंत्री राजू यादव, जिला युवा मोर्चा के नेता विशाल जायसवाल, ऋषिकेश पांडेय, युवा नेता रोहित साव, अधरेंदु बोस, अम्ब्रेश मिश्रा, रोहित सिंह, आकाश दुबे, अभिषेक लाढा, अरविंद पंडित, दीपक राय, अजय सोनकर, बिट्टू प्रसाद, गोविंदा, अभिषेक, इजाज, राजेश कश्यप, बजरंगी जी, आकाश साव, अविनाश दुबे, सिद्धार्थ सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हावड़ा सदर लोकसभा में 10/7/22 रविवार से लेकर 12/7/22 मंगलवार तक रहेंगी और विभिन्न जगहों पर सांगठनिक सभा करेंगी। आज रविवार शाम 5:00 बजे हावड़ा स्थित रामराजातला स्थित राम मंदिर दर्शन को भी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − one =