प्रत्येक चाय बागान के श्रमिकों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा : ममता बनर्जी

अलीपुरदुआरः प्रत्येक चाय बागान के श्रमिकों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा। यह घोषणा अलीपुरद्वार के परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित सरकारी सेवा वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। जाहिर है मुख्यमंत्री के इस घोषणा से चाय बागान के श्रमिकों में नई जान फूंकी है। रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। अलीपुरदुआर-जलपाईगुड़ी -सिलीगुड़ी में फिलहाल कूल 13 हजार श्रमिकों को पट्टा दिया जा रहा है।

शेष श्रमिकों को शीघ्र ही पट्टे दिये जायेंगे। इसके अलावा जिन लोगों को पट्टे दिए जा रहे हैं उन्हें घर बनाने के लिए एक लाख बीस हजार रुपये दिए जाएंगे। अलीपुरद्वार में आज 6400 से ज्यादा पट्टे दिये जा रहे हैं। इस दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि बंद किये गये सभी चाय बागान के प्रत्येक श्रमिक को 1500 रुपये का भुगतान किया जायेगा।

साथ ही बंद चाय बागानों में पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं का काफी पैसा रोक रखा है, जिसमें 100 दिन के काम का पैसा भी शामिल है। केंद्र ने बंगाल के लोगों के हक का पैसा रोक लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस संबंध में बात करने वह दिल्ली जायेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =