जयपुर पुलिस के महिला निर्भया स्क्वड ने पोद्दार वर्ल्ड स्कूल के साथ मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जोश और मजबूत इरादों के साथ काम करने का संकल्प

Jaipur: जयपुर पुलिस के महिला निर्भया स्क्वड ने आज अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जयपुर के लोगों को, खास तौर पर महिलाओं को जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए महिला निर्भया दस्ते की सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

निर्भया स्क्वड के साहसिक कार्यों को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर के छात्रों ने स्कवॉड के दूसरे स्थापना दिवस पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और दस्ते के प्रयासों की सराहना करते हुए ‘मेरे देश की बेटी कविता का वर्णन किया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिकाएँ, रंगोली के साथ पुलिस बैंड का वादन भी हुआ। साथ ही निर्भया दस्ते को महिलाओं की सुरक्षा के लिए डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर ने शपथ भी ग्रहण करवाई।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिसोदिया, डीसीपी पूर्व प्रह्लाद सिंह कृष्णिया और पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर की प्राचार्य सुमिता मिन्हास तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा, ‘‘निर्भया स्क्वॉड एक ऐसा टास्क फोर्स है जिसे जयपुर में महिलाओं की सलामती और उनकी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया था। जयपुर में बसों में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए निर्भया दस्ते के सदस्यों को पहले सामान्य नागरिक पोशाक में जयपुर पुलिस के एक हिस्से के रूप में नियुक्त किया गया था।

स्क्वॉड की सदस्यों को पूरी तरह से वायरलेस सेट से लैस किया गया है और उन्हें नागरिकों के रूप में पेश किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति महिलाओं को परेशान करता है या उन्हें अनुचित तरीके से छूता है तो निर्भया की सदस्य नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर देंगी और अभियुक्त को तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा।’’

राहुल प्रकाश ने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान जमीनी स्तर पर काम करने वाले निर्भया दस्ते के प्रयासों की चर्चा की और कहा, ‘‘कोविड के नमूने लेने के दौरान निर्भया स्क्वॉड ने महत्वपूर्ण काम किया और दस्ते की सदस्याओं ने कोविड जांच के लिए नमूने देने के लिहाज से समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं को जागरूक और शिक्षित किया।

हम आगे एक और मिशन ‘सुरक्षित शहर, सुरक्षित सड़कें’ शुरू कर रहे हैं। इस मिशन के तहत सिविल टीमों की संख्या 5 से बढ़कर 15 हो जाएगी। ये टीमें नागरिकों के रूप में सामने आएंगी और सुरक्षा संबंधी किसी भी मुद्दे की रिपोर्ट करेंगी, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित किया जाएगा। लाइव एक्शन और अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए दस्ते के पास बडी वियर कैमरे भी होंगे।’’

पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर की प्राचार्य सुमिता मिन्हास ने कहा, ‘‘निर्भया स्क्वड के दूसरे स्थापना दिवस के उत्सव का हिस्सा बनकर हमें खुशी हो रही है। हम पोद्दार वर्ल्ड स्कूल में हमेशा अपने छात्रों के बीच समानता की भावना पैदा करने की दिशा में काम करते हैं। हम इस अवसर पर इस प्रयास की सराहना करते हैं कि किस तरह महिला निर्भया दस्ता न सिर्फ महिलाओं, बल्कि बच्चों और हर जरूरतमंद को सुरक्षा प्रदान कर रहा है। हमें लगता है कि निर्भया स्क्वड हमारे समाज में एक ऐसा आदर्श उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें हम देखते हैं कि किस तरह महिलाएं अपनी हिम्मत और साहस के बूते पर आगे आ रही हैं।’’

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने कहा, ‘‘निर्भया दस्ते का गठन महिलाओं, बच्चों और अन्य जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। आज महिला निर्भया दस्ते जयपुर शहर की महिलाओं में सुरक्षा की भावना को फिर से कायम करने में कामयाब रहे हैं और महिलाएं बेखौफ होकर शहर के बाजारों और गलियों में घूम-फिर सकती हैं।

जयपुर शहर में लड़कियों और महिलाओं के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए हमारे सभी महिला दस्तों को मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित किया गया है। हम पोद्दार वर्ल्ड स्कूल और उसके विद्यार्थियों के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे प्रयासों को स्वीकार किया है और हमारे सभी महिला दस्ते के दूसरे स्थापना दिवस को जोर-शोर से मनाने के लिए कदम उठाए।’’

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों में अनन्या पारीक, श्रेयंगी शर्मा, शारदांजलि तिवारी, उन्नति जोशी और अनमोल अग्रवाल ने कविता पाठ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =