इंफाल। मणिपुर की कुकी महिलाएं, जिनके साथ हुई यौन हिंसा का वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के वकील ने बताया है कि इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी। दोनों महिलाओं ने केंद्र और मणिपुर सरकार के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
याचिका में निष्पक्ष जांच के आदेश देने की मांग की गई है। साथ ही महिलाओं ने अनुरोध किया है कि उनकी पहचान सार्वजनिक ना की जाए। चार मई को मणिपुर में दो कुकी महिलाओं को भीड़ ने निर्वस्त्र कर परेड कराई थी, उनके साथ यौन हिंसा की गई और आरोप है कि इनमें से एक महिला के साथ सरेआम रेप किया गया।
ये वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर को लेकर बयान दिया, और कहा- इस घटना ने 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार किया है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।