कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक और महिला की मौत हो गई है। मृतका की शिनाख्त लक्ष्मी तिवारी के रूप में हुई है। उम्र करीब 62 बताई जा रही है। वह हावड़ा के सालकिया की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही उसके शरीर में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे। इसके बाद ही मरीज के रक्त नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। जांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे एमआर बांगुर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां इलाज के दौरन उसने दम तोड़ दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं अन्य आंकड़ों की बात करें तो अब तक राज्य में कोरोना वायरस के चलते कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 12 नए मामलों की पुष्टी हुई है। गुरुवार तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हो गई। वहीं अब तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को कोरोना वायरस पर राज्य सचिवालय नवान्न में हुई बैठक के बाद सीएम ममता ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।