Kolkata Air

ठंड की दस्तक के साथ कोलकाता में बिगड़ने लगी हवा की गुणवत्ता

कोलकाता: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई थी। इसी तरह से अब पश्चिम बंगाल में भी जब पूरे देश से सबसे पीछे ठंड की शुरुआत हुई है तो यहां भी राजधानी कोलकाता में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। राजधानी कोलकाता में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है, जिससे आम लोगों में सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम छह बजे कोलकाता के बालीगंज क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296, विधाननगर में 284 तथा यादवपुर में 252 रहा। उन्होंने कहा कि अन्य वायु निगरानी स्टेशनों में रविन्द्र सरोवर में शाम छह बजे एक्यूआई 254 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।

उन्होंने बताया कि काली पूजा और दीपावली के दौरान शहर भर में एक्यूआई 189 से 255 के बीच दर्ज किया गया था, लेकिन सर्दियां शुरू होते ही न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के बाद श्वसन संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’,

101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘‘बेहद गंभीर’’ माना जाता है। फिलहाल बंगाल की राजधानी कोलकाता के अधिकतर जगहों पर हवा की गुणवत्ता सामान्य से छह गुना खराब हो गई है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि धीरे-धीरे यह ठीक हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + ten =