लंदन। फ्रांस की एलीज़े कॉर्नेट ने लगातार 37 मैच जीत चुकी इगा स्वियाटेक को हराकर विम्बलडन 2022 के चौथे दौर में प्रवेश किया। कॉर्नेट ने विश्व की नंबर एक स्वियाटेक को हुए मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराकर पोलैंड की खिलाड़ी के विजय-रथ पर लगाम लगायी। इससे पहले स्वियाटेक 135 दिनों में 37 मुकाबले जीतकर 1997 में मार्टिन हिंगिस के 37 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी थीं।
लोरेंजो को हराकर चौथे दौर में पहुंचे नडाल : स्पेन के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को पछाड़ते हुए विम्बलडन के चौथे दौर में जगह बनायी।नडाल ने शनिवार को सेंटर कोर्ट में हुए तीसरे दौर के मुकाबले में सोनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से मात देकर शीर्ष-16 में जगह बनायी।
तीसरे दौर में बाहर हुए सितसिपास : विश्व के नंबर चार खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के हाथों हारकर विम्बलडन के तीसरे दौर में बाहर हो गये। किर्गियोस ने कोर्ट-1 में हुए मुकाबले में ग्रीस के सितसिपास को 6-7(2), 6-4, 6-3, 7-6(7) से मात देकर 2016 के बाद पहली बार चौथे दौर में जगह बनायी।विस्तृत समाचार के लिए