Mamata

नहीं चलाएंगे बुलडोजर, हम लोगों में फूट नहीं डालना चाहते : ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि वो किसी पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहती। हम लोगों को बांटना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि हम लोगों को एक करना चाहते हैं। एकता ही हमारी ताकत है। हम तभी सांस्कृतिक रूप से बहुत समृद्ध हो पाएंगे बंगाल की सीएम ने कहा कि अगर आप आपस में बंटे रहेंगे तो हम कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में स्थिरता है. यह सुरक्षित है। इसे पूर्वोत्तर भारत का द्वार कहा जाता है।

इससे पहले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) में ममता बनर्जी ने बताया कि समिट में 19 राजदूत समेत 42 देशों के 4300 पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए। 137 एमओयू साइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिजनेस समिट में 3,42,375 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीएम ने समिट में बताया कि पिछले पांच साल में 1.36 करोड़ लोग MSME सेक्टर से जुड़कर काम कर रह हैं। इस साल हुई बिजनेस समिट में 40 लाख रोजगार युवाओं के लिए पैदा किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =