तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर तहसील के सबंग में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ । इस अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विधायक हाजी नुरूल इस्लाम , खालिद एबादुल्ला , सांसद डॉ . मानस भुइयां , विधायक गीता रानी भुइयां , जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेख कौसेर अली , अली अकबर खान , शेख जहूर अली , विकास भुइयां तथा सबंग ब्लाक मत्स्य व प्राणी विभागाध्यक्ष शेख अबु कलाम बख्श समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने संबोधन में हाजी नुरूल इस्लाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी बंगाल की जनता का भला नहीं कर सकती। वे सिर्फ नफरत फैलाते हैं। आज ममता बनर्जी के चलते हम बंगाल की मिट्टी पर सुरक्षित जीवन यापन कर पा रहे हैं। मेरी सभी मुस्लिम भाईयों से विनती है और सर्वसाधारण से भी अनुरोध करूंगा कि भाजपा से दूर रहें । २०२१ के चुनाव में ममता बनर्जी की फिर ताजपोशी करें। क्योंकि हम नहीं चाहते कि बंगाल – गुजरात बने। हमने देखा है कि गुजरात में अल्पसंख्यकों को किस तरह क्षत – विक्षत किया गया।
आज समूचे भारत में दलित-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है । इसके खिलाफ उठ खड़ा होना पड़ेगा । सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ . मानस भुइयां ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ ममता बनर्जी पहले भी थी और भविष्य में भी रहेंगी। अल्पसंख्यक ममता बनर्जी को पसंद करते हैं। उन्होंने इमाम भत्ता शुरू किया तो पुरोहित भत्ता भी। दलितों के लिए भी उन्होंने काफी कुछ किया। बंगाल की जनता तय कर चुकी है कि वो ममता बनर्जी के साथ रहेगी । भाजपा लगातार साजिशें कर रही है। बंगाल की मिट्टी पर गड़बड़ी की कोशिशें कर रही है। अल्पसंख्यकों को धैर्य रखना होगा । उम्मीद है सभी के सहयोग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर सत्ता में लौटेंगी।