कोलकाता। Bengal Election : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का शोर खत्म हो गया है। आठ चरणों में हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। अब 2 मई को वोटों की गिनती होनी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते आयोग स्वास्थ्य नियमों और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करने पर जोर दे रहा है।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। यहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए हैं।