Img 20231016 Wa0045

सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज में ‘कौन बनेगा विजेता’ प्रतियोगिता का आयोजन

कोलकाता। सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी ज्ञान पर आधारित ‘कौन बनेगा विजेता’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेंट पॉल्स कॉलेज के 18 टीम के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. सुदीप्त मिड्डे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ-साथ भाषायी कौशल के विकास में मददगार साबित होगा।

बैंक के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी रंजीत रजक ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर अपने विचार रखें। इस प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आदित्य पासवान और आयुष साव, के. अंजू राव और शिवानी साहनी, अंकित मंडल और सुमन गोंड को मिला और प्रोत्साहन पुरस्कार लवली राय और प्रीति तिवारी, साहिल साव और साहिल कुमार दास तथा विशिष्ट पुरस्कार अमरनाथ राय को मिला।

इस प्रतियोगिता के निर्णायकद्वय राजभाषा अधिकारी अमर साव और सेंट जेवियर्स स्कूल की प्राध्यापिका सुदेवी चटर्जी थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. विकास कुमार साव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन परमजीत कुमार पंडित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =