इस चुनाव में चैन कहां ?? उम्मीदवार बहाते रहे पसीना!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आसन्न विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए जंगल महल के उम्मीदवारों ने रविवार को भी एड़ी – चोटी का जोर लगाए रखा । कार्यकर्ताओं के साथ ही मतदाताओं से संपर्क साधने में उम्मीदवारों ने कोई कसर बाकी नहीं रहने दी। खड़गपुर सदर की संयुक्त मोर्चा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार रीता शर्मा ने रविवार को गोलबाजार स्थित राममंदिर भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और नीमपुरा समेत शहर के अन्याय हिस्सों में जन संपर्क किया।

सबंग के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार डॉ . मानस भुइयां ने दशग्राम अंचल में जनसंपर्क साधा और इस दौरान कई मंदिरों में मत्था भी टेका। इस दौरान वरिष्ठ नेता अबु कलाम बख्श , बादल बेरा व विकास भुइयां आदि उनके साथ रहे। वहीं दासपुर के एस यू सी आई ( कम्युनिस्ट ) जगदीश मंडल अधिकारी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने रानीचक और कमालपुर हाट आदि में सघन चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता नारायण चंद्र नायक , विभा पाल तथा सुमंत शी आदि उनके साथ रहे। उन्होंने घाटाल मास्टर प्लान समेत कई स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =