फोटो, साभार : गूगल

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दावा किया है कि अंपायर इयान गूड ने 2010 में भारतीय दर्शकों की प्रतिक्रिया के डर से उस समय सचिन तेंदुलकर को जान बूझकर आउट नहीं दिया था जब वह वनडे क्रिकेट में ऐतिहासिक दोहरे शतक की ओर थे।

स्टेन ने कहा कि उस समय सचिन दोहरे शतक से दस रन पीछे थे जब उन्होंने उसे पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन मैदानी अंपायर गूड ने ऊंगली नहीं उठाई। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ पॉडकास्ट में कहा कि  तेंदुलकर ने ग्वालियर में हमारे खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाया।

मुझे याद है कि वह 190 के आसपास था तब मैने उसे आउट कर दिया था।  इयान गूड अंपायर थे और उन्होंने उसे नाटआउट दिया था।  मैने उनसे पूछा कि आउट क्यों नहीं दिया तो उनका इशारा यह था कि आसपास देखो,  उसे आउट दे दिया तो होटल वापिस नहीं जा सकूंगा।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 2 =