खड़गपुर : पश्चिम बंगाल सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कार्यालय को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-1) के द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है।
कोलकाता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-1) की 59 वीं बैठक दिनांक-12-11-2021 को अपरान्ह 03.00 बजे आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) के राजारहाट रेसिडेंसियल काम्प्लेक्स, एक्सन एरिया 11 बी, ब्लाक-8, पोस्ट:-न्यू टाउन (आकांक्षा) ए ए-11, स्ट्रीट नंबर -624, कोलकाता-700157 के सभागार में आयोजित की गई।
जिसमें कुल 105 केन्द्रीय कार्यालयों के राजभाषा से सम्बंधित उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कार्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ई.आर. शेख, महानिदेशक, आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) अध्यक्ष/कोलटॅालिक के कर कमलो द्वारा मनोज कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक तथा बिद्युत सेनगुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, कोलकाता को राजभाषा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप महानिदेशक/प्रशासन एवं संयोजक कोलटॅालिक आदरणीय ज्ञानेंदु कुमार चौधरी, डॉ. संजय त्रिपाठी, सहायक निदेशक/राजभाषा एवं सदस्य सचिव कोलटॅालिक, प्रेम शंकर त्रिपाठी, विशेष प्रवक्ता (प्रोफेसर), निर्मल दुबे, उप महानिदेशक (क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय पूर्व), संतोष कुमार, सहायक कमांडेंट (राजभाषा) पश्चिम बंगाल सेक्टर, सुजीत कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट (राजभाषा) विशेष महानिदेशक कार्यालय मध्य अंचल तथा अश्विनी कुमार राम, हिंदी सहायक पश्चिम बंगाल सेक्टर उपस्थिति हुए थे।