बंगाल : इमामों ने रमजान के दौरान घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की

कोलकाता : रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही राज्य में इमामों की शीर्ष संस्था ने मुसलमान समुदाय के लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने और कोरोना वायरस के कारण मस्जिदों में इकट्ठा नहीं होने की अपील की।
बंगाल इमाम संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद याहिया ने कहा कि सभी मस्जिद समितियों से कहा गया है कि वे मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताएं कि मस्जिदों में भीड़ नहीं लगानी है और घरों में ही नमाज अदा करनी है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने जो भी परामर्श जारी किए हैं, उनका पालन किया जाना चाहिए। याहिया ने कहा, ‘‘हमें कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है। हमने राज्य के अनेक हिस्सों में स्थित मस्जिदों से अपील की है कि वहां नमाज के लिए भीड़ न जुटने दी जाए। मस्जिद का इमाम नमाज अदा करेगा और मस्जिद समिति के दो या तीन सदस्य मौजूद रहेंगे। शेष सभी अपने घरों में नमाज अदा करेंगे।’’

इस संबंध में एक अन्य संगठन के सदस्य ने कहा कि मस्जिद यह सुनिश्चित करेंगी कि अजान की आवाज क्षेत्र के हर घर तक पहुंचे। यह प्रक्रिया रमजान के पूरे महीने चलेगी। याहिया की अपील पर नखोदा मस्जिद के इमाम शफीक कासमी ने कहा, ‘‘हम जुमे की नमाज मस्जिद में इमाम सहित तीन चार लोगों के साथ ही करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि बाकी लोग घरों पर ही नमाज अदा करें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + one =