हम नहीं चाहते सहानुभूति के लिए ममता बनर्जी की हत्या हो : अर्जुन सिंह

कोलकाता : बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और इस समय मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही भाजपा के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है। इस बीच बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी हत्या किए जाने से आशंकित हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री को पत्र लिखना होगा और केंद्रीय एजेंसी सुरक्षा कवर प्राप्त करना होगा। हम नहीं चाहते कि उनके भतीजे की बंगाल के लोगों से सहानुभूति पाने के लिए उनकी हत्या हो। इधर, भाजपा सांसद के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनकी आलोचना की है।

दरअसल, दिसंबर में ममता सरकार में वरिष्ठ मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा था कि अगर भाजपा विधानसभा चुनाव में नहीं जीती तो ममता बनर्जी की हत्या करा सकती है। जिसके बाद से ही बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच अक्सर हिंसक झड़प की खबरें आती रहती हैं। जिसमें दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं की मौत भी हो चुकी है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी सुब्रत मुखर्जी के इस बयान पर पलटवार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए सहानुभूति बटोरने के लिए कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *