WBCHSE WB HS Result 2023: खत्म हुआ इंतजार… कल जारी होंगे वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड कल बारहवीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) कक्षा 12 (HS) परीक्षा 2023 के परिणाम कल, 24 मई, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर रिलीज करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। परिणाम के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर लिस्टर सहित अन्य डिटेल्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल एचएस परिणाम 2023 की घोषणा भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ आएगा। ये भी जान लें कि रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज होंगे। कल दोपहर में 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमें रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbresults.nic.in पर।
  • यहां उस सेक्शन पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो West Bengal Higher Secondary Examination Result 2023।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर और दूसरी मांगी गई डिटेल डालनी होंगी।
  • ऐसा करें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • रिजल्ट से संबंधिक किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए या अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिकि वेबसाइट पर जाएं।
  • रिजल्ट चेक करने के लिए अपने डिटेल तैयार रखें। इसके लिए एडमिट कार्ड निकाल लें. इसकी जरूरत कल पड़ेगी. रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से नतीजे चेक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =