बंगाल में सात चरणों में होगा मतदान, ये रहा पूरा शेड्यूल

कोलकाता, 16 मार्च। पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग होगी। हम आपको बताते हैं बंगाल में कब किस सीट पर वोट डाले डाले जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होंगे। आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की।

पश्चिम बंगाल में मालदा के बामनगोला और उत्तर 24 परगना के बराहनगर में उपचुनाव होंगे। बामनगोला में उपचुनाव सात मई को होगा। वहीं बराहनगर में एक जून को उपचुनाव होगा।

ये हैं लोकसभा चुनाव की तारीखें

19 अप्रैल को पहला चरण – कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में वोटिंग होगी।

26 अप्रैल को दूसरा चरण – रायगंज, बालुरघाट और दार्जिलिंग में चुनाव होंगे।

7 मई को तीसरा चरण – मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर में चुनाव।

Loksabha election

13 मई को चौथा चरण – बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल में चुनाव।

20 मई को पांचवां चरण– श्रीरामपुर, बैरकपुर, हुगली, बनगांव, हावड़ा उलुबेरिया, आरामबाग में मतदान होगा।

25 मई को छठा चरण – पुरुलिया, बांकुरा, मेदिनीपुर, कांथी, तमलुक, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बिष्णुपुर में चुनाव।

1 जून को सातवां चरण– उत्तरी कोलकाता, दक्षिणी कोलकाता, जादवपुर जयनगर, बशीरहाट, बारासात, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, दम दम में वोटिंग होगी।

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fourteen =