बंगाल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान सुबह दस बजे शुरू हुआ और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तथा विपक्षी दल भरतीय जनता पार्टी के विधायक परिसर में कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं। तृणमूल के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को राज्य से ज्यादा से ज्यादा मत मिलें।

उन्होंने कहा, ‘‘ यशवंत सिन्हा को जो बढ़त मिलेगी वह सभी गणनाओं से परे होगी। हमें उम्मीद है कि भाजपा के विधायक भी हमारे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। वहीं भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, ‘‘तृणमूल को पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके सभी वोट एकजुट रहें। भाजपा के कम से कम 70 विधायक रविवार रात से शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं और उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 10 =