मेचेदा में दिवंगत शिक्षाविद को वर्चुअल तरीके से दी गई श्रद्धांजलि

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर मेमोरियल ट्रस्ट व मेदिनीपुर जिला विद्यासागर स्मरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में अविभाजित मेदिनीपुर जिले के विशिष्ट शिक्षाविद, समाजसेवी व गवेषक हरिपद मंडल को शनिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समूचा कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित हुआ।
दिवंगत मंडल की याद में वक्तव्य रखने वालों में ईश्वर चंद्र विद्यासागर मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव मानव बेरा, मेदिनीपुर जिला विद्यासागर स्मरण समिति की सचिव अनुरुपा दास, प्राध्यापक जग बंधु अधिकारी , तापस पोड़ेल व उनकी बेटी सुमिता मंडल आदि शामिल रही।

बता दें कि मंडल का विगत 13 जून को कोलकाता स्थित अस्पताल में इलाज के क्रम में देहावसान हो गया था । वे 97 साल के थे। हरिपद जी मेदिनीपुर कॉलेजियट स्कूल के लंबे समय तक प्रधानाध्यापक रहे थे। यही नहीं वे अविभाजित मेदिनीपुर जिले के विद्यासागर स्मरण समिति के अध्यक्ष भी रहे। वे आजीवन सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। वक्ताओं ने उनके निधन को समाज की अपूरणीय क्षति बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =