डॉ. प्रभु चौधरी, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली का संयुक्त आयोजन कल 4 जुलाई सायं 5 बजे आभासी संगोष्ठी ‘देवनागरी लिपि : वैज्ञानिकता और नवीन सम्भावनाएँ‘ विषय पर अतिथि वक्ता उद्बोधन प्रदान करेंगे।
यह जानकारी शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने प्रेस विज्ञपित में देते हुए बताया कि आभासी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. नीलू गुप्ता अमेरिका, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन चैन्नई, विशिष्ट वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष अतिथि डॉ. सोनम, अध्यक्षता डॉ. हरिसिंह पाल, विशेष वक्ता डॉ. सुनीता मंडल, हरेराम वाजपेयी, डॉ. ममता झा एवं आयोजक पूर्णिमा कौशिक, संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी, संचालक डॉ. रश्मि चौबे होंगे। समस्त शिक्षक संचेतना के पदाधिकारियों से आभासी संगोष्ठी में सम्मिलित होने की अपील की है।