विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आभासी कवि सम्मेलन

खड़गपुर ब्यूरो : कहानिका हिंदी पत्रिका के सौजन्य से झारखंड अध्याय द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय आभासी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि डॉ चमन सिंह ठाकुर रांची, विशिष्ठ अतिथि के रूप में कामेश्वर कुमार कामेश पूर्व डीएसपी,रांची, राकेश रमन जी रांची, अनीता रश्मि जी रांची,रामजी यादव जी रांची ने भाग लिया सभा की अध्यक्षता श्याम कुंवर भारती प्रधान संपादक कहानिका हिंदी पत्रिका ने किया ।

मंच का संचालन डॉ विभा तिवारी सह संपादक सह उप राज्य प्रभारी यूपी अध्याय कहानिका ने किया । समारोह की शोभा जय कृष्ण मिश्रा दुबई अंतराष्ट्रीय संयोजक कहानिका, सत्येंद्र नाथ साहा आबू धाबी , और ललिता मिश्रा जी आबू धाबी ने अपनी मधुर काव्य पाठ से सबको मोहित कर दिया ।

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना मधुमिता साहा,सदस्य केंद्रीय संपादक मंडल सह उप संपादक झारखंड अध्याय,गणेश वंदना प्रीतम कुमार झा,देवी गीत श्याम कुंवर भारती, स्वागत गीत खुशबु बरनवाल सीपी, स्वागत भाषण एन के पाठक निराला राज्य प्रभारी झारखंड अध्याय और धन्यवाद ज्ञापन मधुमिता साहा ने किया ।

इस अवसर पर संपादक रजनी प्रभा जी और सुधीर कुमार श्रीवास्तव केंद्रीय मीडिया प्रभारी सह राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश अध्याय भी उपस्थित रहे और सुंदर काव्य पाठ किया।

कवि सम्मेलन में इनके अलावा दिवाकर पाठक हजारीबाग, मधुमिता साहा रांची ,सुमिता सिन्हा रांची, डॉ निराला पाठक रांची, डॉ भावना अंबष्टा,प्रो. शैलजा रोला बंगलौर , कल्पना झा बोकारो, प्रियंका कुमारी पटना, जयकृष्ण मिश्रा दुबई, डॉ सत्येंद्र नाथ साहा आबू धाबी, यूएई, प्रीतम कुमार झा, वैशाली बिहार,

Virtual Kavi Sammelan on the occasion of World Hindi Day

केवल कुमार केवल जम्मू कश्मीर, नावेद रजा दुर्गावी, शायर दुर्ग छत्तीसगढ़, रूपा कुमारी अनंत रांची, खुशबू कुमारी सीपी,अनिल सिन्हा गुड्डू,यूपी, श्याम कुंवर भारती बोकारो डॉ विभा तिवारी,और राकेश रमन रांची,ने अपने सुंदर काव्य पाठ से सबको मोहित कर दिया।

सबने सबकी प्रस्तुति की खूब सराहना किया। अंत में मधुमिता साहा के धन्यवाद ज्ञापन के बाद आयोजन की समाप्ति की घोषणा की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + eight =