‘वाराही’ द्वारा विराट काव्योत्सव का आयोजन

कोलकाता : महानगर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ‘वाराही’ द्वारा एक विराट काव्य गोष्ठी का आयोजन बड़ा बाज़ार लाइब्रेरी के विष्णुकांत शास्त्री सभागार में किया गया। कोलकाता के प्रख्यात फोटोग्राफर प्रशांत अरोड़ा की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता के नाट्य जगत के सुप्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता प्रताप जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ० कृष्ण बिहारी मिश्र के बड़े सुपुत्र कमलेश मिश्र, केयूर मजमूदार, खुर्शीद एकराम मन्ना एवं डॉ० उषा शॉ ने उपस्थित होकर, कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।

संचालन का भार सम्भाला रामाकांत सिन्हा एवं स्वागता बसु ने कार्यक्रम का शुभारम्भ – कंचन राय द्वारा परम्परागत सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति एवं संस्था की अध्यक्षा नीता अनामिका के स्वागत भाषण के साथ हुआ | उसके बाद लखनऊ से पधारी, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ की प्रधान संपादिका डॉ० अमीता दूबे को ‘वाराही’ संस्था द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया और फिर एक ऐसे अभूतपूर्व कार्यक्रम का आग़ाज़ हुआ, जिसमें विभिन्न रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से सभी का मन मोह लिया।

इन रचनाओं में, नंदलाल रौशन की रचना ‘तुम्हारे बाद उजालों की फिर्क होगी हमें’, नीता अनामिका की रचना– ‘सुख ऊंचाई से जब नीचे गिरता है तब कानों का शोर बदल जाता है’ एवं जय कुमार रुसवा की रचना – ‘जब कभी कंगूरे पर, बोले काला काग बालमा’ बेहद सराही गयी। इनके अतिरिक्त उपस्थित रचनाकारों में – चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी, हीरालाल जायसवाल, उषा जैन, रामाकांत सिन्हा,

स्वागता बसु, आलोक चौधरी, विकास ठाकुर, वन्दना पाठक, नंदू बिहारी, देवेश मिश्र, प्रदीप धानुक, डॉ० नैना दे, हिमाद्री मिश्रा, रीमा पाण्डेय, मंजू बैज, अल्पना सिंह, जीवन सिंह, आदित्य त्रिपाठी, विष्णुप्रिया त्रिवेदी, डॉ० शिप्रा मिश्रा, प्रणति ठाकुर, उर्मिला साव कामना, वी.अरूणा, चन्द्र किशोर चौधरी, ललिता जोशी, पुनीत अग्रवाल, रवीन्द्र श्रीवास्तव, विकास अत्री, रूपम महतो,

श्वेता गुप्ता श्वेताम्बरी, नौशीन परवीन, आदित्य तिवारी, निधि कुमारी, राम अवतार सिंह, कालिका प्रसाद उपाध्याय अशेष, ओम प्रकाश चौबे एवं धर्म देव सिंह आदि ने भी अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। संस्था के सचिव अरुण कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही यह अभूतपूर्व कार्यक्रम सुसंपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *