Mamata Durga Puja

भवानीपुर में विजया सम्मेलन आज, शामिल होंगीं ममता

कोलकाता। महानगर कोलकाता के भवानीपुर में आज विजय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले जनसंपर्क के बड़े माध्यम के तौर पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस विजया सम्मेलन का इस्तेमाल कर रही है।

इस सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम को दी गई है। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, यह विजया सम्मेलन सोमवार शाम छह बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी।

बंगाल में जन दुर्गा पूजा के बाद राजनीतिक नेता और जनप्रतिनिधियों की ओर से विजया सम्मेलन आयोजित किए जाने की परंपरा रही है जो लंबे समय से चली आ रही है। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले के माहौल में विजया सम्मेलन की अहमियत काफी बढ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =