विजया मिलन समारोह में विहिप ने भरी हुंकार !!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : मेदिनीपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद की सांगठनिक आलोचना सभा व विजया सम्मेलन समारोह में भावी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई । इस अवसर पर उपस्थित महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों में दक्षिण बंग प्रांत सचिव आलोक सूर , सांगठनिक सचिव विनय पार , झाड़ ग्राम व मेदिनीपुर जिला प्रभारी बादल दास , पश्चिम मेदिनीपुर जिला अध्यक्ष सुभाष पात्र , सचिव व प्रधान जिला सह सचिव रंजन पात्र तथा जिला कोषाध्यक्ष अबीर गांगुली , सुकृति प्रतिहार , मेदिनीपुर नगर अध्यक्ष विष्णु पद माईती , नीलांबर चटर्जी , शंकर दास , सोमनाथ सिन्हा व समर सेन आदि शामिल रहे । विचार विमर्श के क्रम में हिंदू एकता व भावी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई ।

सम्मेलन में सन २०००में महताबपुर स्थित शिव मंदिर रक्षा आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए शंकर दास और सोमनाथ सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । परिषद की ओर से जारी विग्यपति के मुताबिक उस साल नगरपालिका की ओर से मंदिर परिसर को तोड़ने की कोशिश की गई थी , जिसके खिलाफ व्यापक आंदोलन चला था । इस आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दास और सिन्हा को सम्मानित किया गया । वक्ताओं ने कहा कि हम सामाजिक समरसता में विश्वास रखते हैं । हमारी प्राथमिकता यही है कि हमारे स्वाभिमान से छेड़छाड़ न की जाए । सामाजिक बुराईयों के खिलाफ हमारी गतिविधियां भी अनवरत चलती रहेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + fourteen =