2011 से शिक्षकों की नियुक्ति का विवरण देना बहुत मुश्किल काम: शिक्षक संगठन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक संगठनों ने कहा है कि 2011 के बाद से हुई शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में विवरण जमा करना मुश्किल काम होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल भर्ती घोटाले में जांच के तहत यह जानकारी मांगी है। ईडी ने इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर नियुक्ति संबंधित जानकारी की डिजिटल प्रति बृहस्पतिवार तक देने को कहा था। बोर्ड ने मंगलवार को प्रत्येक जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद के अध्यक्ष को नोटिस भेजकर कहा था, ‘‘प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों के रूप में जिन लोगों की नियुक्ति की गयी है उनका ब्योरा दो दिन में एक्सल प्रारूप में जमा होना चाहिए।’’

शिक्षक शिक्षाकर्मी शिक्षानुरागी ओइक्यो मंच के पदाधिकारी किंकर अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड को ईडी के निर्देश के बाद नोटिस जारी किया गया। हम 2011 से की गयी सभी नियुक्तियों की नये सिरे से पड़ताल किये जाने का स्वागत करते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि पूरी प्रक्रिया बहुत मुश्किल और श्रमसाध्य होगी क्योंकि उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद 2012 से सभी भर्तियों में विसंगतियां पाई गयी थीं। मंच के एक और पदाधिकारी ने कहा कि ईडी द्वारा मांगी गयी जानकारी समयसीमा में देना चुनौतीपूर्ण काम होगा।

बंगाल प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव आनंद हांडा ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हर उस पात्र और सक्षम उम्मीदवार को कानून की उचित प्रक्रिया के तहत न्याय मिले जिन्हें इतने सालों में प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी नहीं मिली।’’ बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए प्राथमिक शिक्षकों के संगठनों के विचारों पर टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ‘‘हम ईडी के निर्देशानुसार कार्रवाई कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 1 =