गीत-संगीत के साथ वीरांगना होली मिलन उत्सव सम्पन्न

उत्सव देता है संघर्ष की शक्ति-प्रतिभा सिंह

कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउडेशन पश्चिम बंगाल की ओर से होली मिलन उत्सव लिलुआ के रॉयल अपार्टमेंट में गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतिभा सिंह, राकेश पांडेय, कुमार सुरजीत, काजल ने अपने गीतों से लोगों को झूमने-नाचने पर मबजूर कर दिया। भोजपुरी के पारम्परिक होली गीतों का लुत्फ लोगों ने भरपूर उठाया, वहीं फिल्मी गीतों ने भी मन मोहा।

समारोह को सम्बोधित करते हुए वीरांगना की प्रदेश अध्यक्ष और विख्यात गायिका प्रतिभा सिंह ने कहा कि जीवन को हर हाल में उत्सवपूर्ण, संगीतमय और खुशहाल बनाये रखना जरूरी है। छोटी-मोटी खुशियां भी जीवन के बड़े संघर्ष से लड़ने की प्रेरणा देती हैं। वीरांगना की प्रदेश इकाई की महासचिव प्रतिमा सिंह, उपाध्यक्ष रीता सिंह, कोषाध्यक्ष पूजा सिंह, संयुक्त महासचिव ममता सिंह व सुमन सिंह, सचिव पूनम सिंह उपस्थित थीं।

लिलुआ इकाई की पदाधिकारी लीला सिंह, नीतू सिंह, अनिता सिंह, सुमन सिंह, किरण सिंह, महानगर की महासचिव इंदु सिंह, उपाध्यक्ष ललिता सिंह, कोषाध्यक्ष संचिता सिंह, पदाधिकारी सरोज सिंह, विद्या सिंह, सुमन सिंह, मीरा सिंह, बेबीश्री, बालीगंज की अध्यक्ष रीता सिंह, सोदपुर की अध्यक्ष सुनीता सिंह, महासचिव आशा सिंह, पदाधिकारी जयश्री सिंह, सुलेखा सिंह, कविता सिंह, मंजू सिंह, नारी शक्ति वीरांगना की पदाधिकारी अनीता साव आदि विशेष तौर पर उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *